रायपुर, 14 मई 2025
प्रदेश में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। खनिज सचिव श्री पी. दयानंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टरों और खनिज अधिकारियों की बैठक लेकर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

अवैध खनन पर कड़ी निगरानी
सचिव श्री दयानंद ने निर्देश दिया कि रेत के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स निरंतर निगरानी रखे। खनिज राजस्व की हानि रोकना प्राथमिकता है और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्वीकृत खदानों से ही खनन
सचिव ने कहा कि स्वीकृत रेत खदानों का संचालन पर्यावरणीय स्वीकृति के अनुसार ही हो। अवैध स्रोत से आपूर्ति के मामलों में कड़ी कार्रवाई होगी।
ई-नीलामी और स्वीकृति प्रक्रिया
आगामी तीन माह में अधिक रेत खदानों को चिन्हित कर ई-नीलामी के जरिए आबंटन के निर्देश दिए गए हैं। पाँच हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र वाली खदानों को प्राथमिकता मिलेगी।
रेत की पर्याप्त आपूर्ति
प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विकास कार्यों में रेत की आपूर्ति केवल अधिकृत स्रोतों से की जाएगी। खनन निषेध अवधि (10 जून से 15 अक्टूबर) को देखते हुए रेत भंडारण की अग्रिम योजना बनाने पर जोर दिया गया।
सख्त मूल्यांकन प्रक्रिया
रेत प्रबंधन के निर्देशों के पालन को खनिज अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली में शामिल किया जाएगा। सचिव ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई से ही खनिज राजस्व की हानि रोकी जा सकेगी।