मुंगेली जिले में सुशासन तिहार के तृतीय चरण की शुरुआत ग्राम दौना में समाधान शिविर के आयोजन से हुई। शिविर में कुल 4716 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4663 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की। उन्होंने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, मछली पालन, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, खाद्य, श्रम और अन्य विभागों के स्टॉल लगे। मौके पर आयुष्मान और आधार कार्ड पंजीयन, स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण हुआ।
विधायक कौशिक ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी एक स्थान पर मौजूद हैं, जिससे जनता को तुरंत समाधान मिल रहा है। उन्होंने महतारी वंदन योजना की राशि के उपयोग को लेकर महिलाओं से संवाद भी किया।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने ग्रामीणों से गांव को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त रखने की अपील की। मौके पर कई निर्देश भी दिए गए, जैसे पकरिया में बोर खनन, झुलनाकापा में जल जीवन मिशन का कार्य, व स्वास्थ्य केंद्रों में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करना।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिक्षा विभाग ने दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र व ट्रायसायकल, मछली पालन विभाग ने जाल और आइस बॉक्स, समाज कल्याण विभाग ने पेंशन, खाद्य विभाग ने राशन कार्ड, कृषि विभाग ने पावर स्प्रेयर, और आरटीओ विभाग ने लर्निंग लाइसेंस प्रदान किए।
पंचायत स्तर पर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
अगला समाधान शिविर ग्राम सेतगंगा में 06 मई को आयोजित किया जाएगा।


