मुंगेली। जिले के सरगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ियाडीह में प्रस्तावित 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्टील पावर प्लांट का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ अब जिला कांग्रेस कमेटी ने भी इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए विरोध का झंडा बुलंद किया है।
पर्यावरण विभाग द्वारा इस प्लांट के लिए हाल ही में जनसुनवाई आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 88 लोगों ने भाग लिया। इनमें से मात्र 3 लोग परियोजना के पक्ष में नजर आए, जबकि 85 लोगों ने खुलकर विरोध जताया। लिखित रूप में भी 27 विरोध और केवल 1 समर्थन मत दर्ज किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस प्लांट से न केवल क्षेत्रीय पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि शिवनाथ नदी सहित आसपास के जल स्रोत भी प्रदूषित हो जाएंगे। साथ ही मदकू द्वीप जैसी जैवविविधता से भरपूर जगह भी इसकी चपेट में आ सकती है।
विरोध स्वरूप जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि उद्योग से उत्पन्न रसायन, धुआं व अपशिष्ट से वायु, जल एवं भूमि प्रदूषित होगी। इससे क्षेत्र में सांस व त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ेगा। साथ ही कृषि और पशुपालन पर भी इसका विपरीत असर पड़ेगा, जिससे मिट्टी की उर्वरता घटेगी और जल दूषित होगा।
ज्ञापन में यह भी सवाल उठाया गया है कि क्या उक्त भूमि का कृषि से औद्योगिक उपयोग हेतु विधिवत भूमि उपयोग परिवर्तन (मद परिवर्तन) किया गया है? यदि नहीं, तो इस स्थिति में प्लांट को एनओसी देना गलत है।
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, उमेश सोनी, श्याम कश्यप, अभिषेक यादव, नेहरू साहू, अहमद अली, मुकेश साहू, इस्माइल मेमन, पुष्पा घृतलहरे, शिव घृतलहरे, ज्योतिष घृतलहरे, घसिया लहरें सहित हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी रही।
जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा का वर्जन:
“इस प्लांट के लिए शिवनाथ नदी से पानी लेने की बात सामने आ रही है, जिससे भविष्य में जल संकट गहराने की आशंका है। साथ ही मदकू द्वीप जैसे पर्यटन स्थल और ताला जैसे धार्मिक क्षेत्र भी प्रभावित हो सकते हैं। कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करती है और जनहित में इस परियोजना को तत्काल रद्द करने की मांग करती है।”


