रायपुर, छत्तीसगढ़।
आज वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ इन्द्रावती भवन में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एस. प्रकाश से मुलाकात की गई। इस दौरान हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) और आरसी बुक में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के नाम पर हो रही मनमानी वसूली पर गंभीर सवाल खड़े किए गए।



कांग्रेस नेताओं ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया कि –
🔴 दिल्ली में केवल ₹100 में होने वाला कार्य, रायपुर में ₹250-₹300 में क्यों?
🔴 आरसी अपडेट प्रक्रिया पहले निशुल्क थी, अब ₹100-₹200 क्यों वसूले जा रहे हैं?
🔴 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में देरी पर मनमाना चालान क्यों काटा जा रहा है?
सरकार से कांग्रेस की प्रमुख मांगें:
- चालान राशि राज्यभर में एक समान की जाए।
- जब तक वाहन में नंबर प्लेट नहीं लगती, तब तक पुलिस द्वारा कार्रवाई न की जाए।
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा दो महीने तक बढ़ाई जाए।
कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई जनता के हक की है। सरकार की ओर से आम जनता पर की जा रही अनुचित वसूली को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
“जनता के हक में कांग्रेस खड़ी है, अब लूट नहीं चलने देंगे!” — कांग्रेस नेताओं ने दोहराया।