मुंगेली, 14 अप्रैल 2025 —
जिले में महिला सुरक्षा को लेकर मुंगेली पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए दो युवकों को छेड़छाड़ के गंभीर मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई इस त्वरित कार्रवाई में आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

क्या है पूरा मामला:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 मार्च 2025 को एक युवती अपनी बहन के साथ ग्राम घोरपुरा के साप्ताहिक बाजार से सामान खरीदकर USB सेंटर की ओर पैदल लौट रही थी। शाम लगभग 6:30 बजे, रास्ते में आरोपी भूपेन्द्र साहू अपने साथी करन चौहान के साथ स्कूटी में सवार होकर आया। दोनों नशे की हालत में थे और उन्होंने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं।
भूपेन्द्र साहू ने पहले पीड़िता का दुपट्टा खींचा, फिर उसके निजी अंगों को छूने की कोशिश की। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसे धमकाने लगा। डर के मारे पीड़िता और उसकी बहन USB सेंटर की ओर भागीं, लेकिन आरोपी उनका पीछा करता हुआ वहां भी पहुंच गया। उसने सेंटर में घुसने की कोशिश की और वहां मौजूद स्टाफ तथा अन्य लोगों के साथ भी गाली-गलौज की।
तुरंत दर्ज हुआ मामला, आरोपियों की हुई धरपकड़:
पीड़िता ने अगले दिन 24 मार्च को सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 99/25 धारा 75(1)(II), 78, 296, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी मंयक तिवारी के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गवाहों के बयान दर्ज किए, घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। घटना में प्रयुक्त स्कूटी को आरोपी भूपेन्द्र साहू के कब्जे से बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी ये हैं:
- भूपेन्द्र साहू, पिता बिन्दा साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम घोरपुरा
- करन चौहान, पिता उमेद चौहान, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम घोरपुरा
पुख्ता सबूत मिलने पर दोनों आरोपियों को 14 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जी.एस. यादव, उपनिरीक्षक रोशन टंडन, प्रधान आरक्षक भुवन चतुर्वेदी, लोकेश्वर कौशिक, नोहर डड़सेना, अरुण साहू, रवि श्रीवास, मनोज टंडन और राधे लाल की सराहनीय भूमिका रही।
मुंगेली पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।