रायपुर। रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आज एक गंभीर जनहित मुद्दे को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में श्री उपाध्याय ने कुम्हारी टोल प्लाज़ा में हो रही कथित अवैध वसूली को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है और इसे जनता के साथ सीधा अन्याय बताया है।

श्री उपाध्याय ने कहा कि टोल प्लाज़ा पर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की वसूली की जा रही है, जो पूरी तरह से अवैध और अमानवीय है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने बताया, “मैंने नितिन गडकरी जी से व्यक्तिगत मुलाकात का समय भी मांगा है, ताकि इस गंभीर मामले को सीधे उनके संज्ञान में रख सकूं।”
पूर्व विधायक ने कहा कि जब तक इस अवैध वसूली पर रोक नहीं लगती, वे इस लड़ाई को जनहित में लगातार उठाते रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि, “जनता से ज़बरन वसूली किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सरासर लूट है और मैं लगातार इस विषय को उठा रहा हूं, आगे भी उठाता रहूंगा। जनहित में यह लड़ाई जारी रहेगी।”
विकाश उपाध्याय पहले भी विभिन्न सार्वजनिक मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं और जनता की आवाज को प्रमुख मंचों तक पहुंचाते आए हैं। अब देखना यह होगा कि केंद्रीय मंत्री इस शिकायत पर क्या कदम उठाते हैं और क्या जनता को इस टोल से राहत मिल पाएगी।

