मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

मुंगेली, 08 अप्रैल 2025 – पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने साइबर अपराध के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आदर्श सिंह को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी आदर्श सिंह ने स्नैपचैट पर पीड़िता से दोस्ती की आड़ में आपत्तिजनक वीडियो कॉल करवाया, जिसे उसने स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया। बाद में आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और वीडियो परिजनों और परिचितों को भेज दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं एसडीओपी श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी का तकनीकी विश्लेषण एवं पता सर्च कर सायबर सेल की मदद से उसे हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उससे प्रयुक्त मोबाइल जब्त कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी आदर्श सिंह पिता राणा प्रताप सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी बैहसरी, थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा हाल मुकाम नया बस स्टैंड, मुंगेली को दिनांक 08 अप्रैल 2025 को दोपहर 1 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, उप निरीक्षक गिरजाशंकर यादव, उप निरीक्षक शोभा यादव, प्रधान आरक्षक भुवन चतुर्वेदी, आरक्षक मनोज टंडन, रवि श्रीवास, योगेश यादव, विकास ठाकुर और अजय चंद्राकर, राम कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मुंगेली पुलिस ने यह कार्रवाई कर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि महिलाओं और बालिकाओं से जुड़े साइबर अपराधों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *