मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा, दी शुभकामनाएं
10 ग्राम पंचायतों को प्रदान किया गया प्रतीकात्मक MOU पत्र
मुंगेली, 14 अप्रैल 2025/ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जिले में सामाजिक समरसता के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायपुर से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए घोषणा की कि 24 अप्रैल से सभी ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र के माध्यम से बैंकिंग, डिजिटल सेवा, जन्म-मृत्यु, जाति, निवास प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं प्रारंभ की जाएंगी। उन्होंने बाबा साहेब की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी वंदन योजना की राशि भी अब ग्राम पंचायतों से ही दी जाएगी। इस अवसर पर 10 ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं च्वाइस सेंटर के वीएलई को प्रतीकात्मक ओएमयू पत्र वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है। उन्होंने प्रदेश में पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना, कृषि भूमिहीन मजदूर सहायता जैसी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। साथ ही घटते जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए जल संरक्षण के लिए जनजागरूकता की अपील की।
गृहमंत्री एवं पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा ने डिजिटल सुविधा केन्द्रों की कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जनदर्शन कक्ष में
जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय, एसडीएम पार्वती पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन शामिल हुए।
विधायक श्री मोहले ने ग्राम पंचायतों के डिजिटलीकरण की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने पीएम आवास योजना में पात्र लाभार्थियों को शामिल करने और जल संरक्षण की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने बाबा साहेब के जीवन को प्रेरणास्रोत बताते हुए शिक्षा को सामाजिक upliftment का माध्यम बताया।
कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का पाठ हुआ और अंत में जिला पंचायत सीईओ ने आभार प्रकट किया। संचालन श्री अशोक सोनी ने किया।




