महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त के तहत 648 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी

रायपुर, 01 मई 2025।
छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने वाली महतारी वंदन योजना के तहत आज मई माह की 15वीं किश्त जारी कर दी है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.32 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में कुल 648.38 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई है।

उल्लेखनीय है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी। तब से लेकर अब तक लगातार 15 माहों में कुल 9788.78 करोड़ रुपये की सहायता राशि हितग्राही महिलाओं को प्रदान की जा चुकी है। योजना के तहत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है।

आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील

महिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं से आग्रह किया है कि वे अपने आधार कार्ड को समय रहते अपडेट कराएं, ताकि सहायता राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की अड़चन न आए। विभाग ने बताया कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है। कई लाभार्थियों का भुगतान उनके आधार कार्ड के इनएक्टिव होने के कारण निरस्त किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को पहचान एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ निकटतम आधार केंद्र जाकर अपना आधार अद्यतन कराना आवश्यक है, जिससे आगामी किश्त का भुगतान सुनिश्चित हो सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *