134वीं जयंती पर याद किए गए संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर

मुंगेली। संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जयंती सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने की। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित जनों ने उन्हें याद कर माल्यार्पण की और उनके आदर्शों को याद किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर एक प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज के उत्थान और समानता के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि जब देश में छुआछूत और अशिक्षा जैसी समस्याएं चरम पर थीं, तब बाबा साहब ने शिक्षा और अधिकारों का अलख जगाया। उन्होंने भारत के संविधान की नींव रखी, जो आज भी देश को एक सूत्र में बांधे हुए है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब का समाज में योगदान अतुलनीय है। उन्होंने हमें जो मार्ग दिखाया, उस पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बाबा साहब के चरणों में शत-शत नमन अर्पित किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुंगेली के रामगढ़ स्थित वृद्धाश्रम में फल वितरण का भी आयोजन किया गया, जिससे समाजसेवा का संदेश भी दिया गया।

इस मौके पर संजीत बनर्जी, श्याम जायसवाल, चुरावन मंगेश्कर, थानेश्वर साहू, संगठन महामंत्री संजय यादव, दिलीप बंजारा, लक्ष्मी कांत भास्कर, इंद्रजीत कुरे, कुलदीप पाटले, रणजीत सिंह, आयुष सिंह श्रीनेत, राम तलरेजा, राजेंद्र यादव, रमेश राजपूत, नरेंद्र साहू, रवि कोशले, अभिषेक यादव, रूप दास चतुर्वेदी, शिवम जायसवाल, जय सोनी, नवनीत शुक्ला, श्रीमती उर्मिला रमेश यादव, मंजू शर्मा, संतोषी मोना नागरे, निधि पौराणिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन बाबा साहब अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने के संकल्प के साथ किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *