पथरिया/मुंगेली।
हनुमान जयंती के अवसर पर जहां देशभर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल रहा, वहीं पथरिया ब्लॉक (जिला मुंगेली) में ग्राम पंचायत सचिव संघ ने अपने आंदोलन को आध्यात्मिक स्वरूप देते हुए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। धरनास्थल पर एकत्र हुए सैकड़ों सचिवों ने प्रदेश सरकार को चेताया कि यदि 19 अप्रैल तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे दिल्ली के जंतर-मंतर पर जाकर प्रदर्शन करेंगे।


पंचायत सचिव संघ बीते 26 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है। संघ के सदस्यों ने कहा कि वे 17 मार्च से लगातार आंदोलनरत हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। उनका कहना है कि यह केवल अधिकारों की मांग नहीं, बल्कि आत्मसम्मान की लड़ाई है।

सचिव संघ ने प्रदेश सरकार को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं होतीं, तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर “मोदी की गारंटी” के तहत किए गए वादों को पूरा करने की मांग करेंगे। आंदोलनकारियों ने कहा, “अब धैर्य जवाब देने लगा है, और यदि आवश्यकता पड़ी तो दिल्ली का घेराव ही अंतिम विकल्प होगा।”
पंचायत सचिवों की मुख्य मांगें:
- सचिवों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा
- समान वेतन और सेवा शर्तों का निर्धारण
- सेवा सुरक्षा कानून की तत्काल लागू
- लंबित मांगों का शीघ्र समाधान
हनुमान चालीसा पाठ के दौरान सचिवों ने प्रदेश सरकार से अपील की कि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए, जिससे गांवों के विकास कार्यों में बाधा न आए।
अब देखना होगा कि सरकार सचिव संघ की चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेती है और 19 अप्रैल से पहले कोई ठोस निर्णय लेती है या नहीं।