सुशासन तिहार के तहत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का लक्ष्य

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप मुंगेली जिले में सुशासन तिहार का आयोजन प्रभावी रूप से किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य शासन की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से आम जनता तक पहुँचाना और पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाना है। इसके अंतर्गत 11 अप्रैल तक जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में समाधान पेटियाँ स्थापित की गई हैं, जिनमें नागरिक अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों के आवेदन जमा कर सकते हैं।
अभियान के निरीक्षण हेतु संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, तथा जिले के प्रभारी सचिव श्री एस. भारतीदासन ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान नागरिकों से सीधा संवाद कर समस्याओं की जानकारी ली गई और मौके पर ही कई आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पात्र व्यक्तियों को मिलेगा योजनाओं का लाभ



संभागायुक्त श्री कावरे ने नगरपालिका मुंगेली एवं ग्राम गीधा में समाधान पेटियों की समीक्षा की। ग्राम गीधा में पीएम आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने सभी विभागों को सुशासन तिहार को सफल बनाने के लिए समर्पण से कार्य करने को कहा।
कलेक्टर के निर्देश: पंचायत सचिव हटाए गए, पंचायत भवन का होगा कायाकल्प
कलेक्टर श्री राहुल देव ने ग्राम दशरंगपुर एवं धरमपुरा का निरीक्षण किया। धरमपुरा में शिवराज यादव की आवास मांग पर तत्काल निरीक्षण कर सूची में नाम जोड़ने के निर्देश दिए गए। राशन कार्ड व अतिक्रमण संबंधित शिकायतों पर मौके पर जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए। दशरंगपुर में पंचायत सचिव की लापरवाही पर उन्हें हटाने तथा पंचायत भवन की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी सचिव ने कहा – जनसमस्याओं का शत-प्रतिशत समाधान प्राथमिकता
प्रभारी सचिव श्री एस. भारतीदासन ने नगर पालिका मुंगेली व ग्राम सुरदा का निरीक्षण कर समाधान पेटियों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की और हितग्राहियों को जन्म व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ सरलता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
तीन चरणों में होगा सुशासन तिहार का आयोजन
कलेक्टर श्री राहुल देव ने बताया कि
- प्रथम चरण (11 अप्रैल तक): आम नागरिकों से आवेदन लिए जाएंगे।
- द्वितीय चरण: आवेदनों का विभागीय स्तर पर निराकरण किया जाएगा।
- तृतीय चरण (5 से 31 मई): प्रत्येक 8 से 15 ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर लगाकर नागरिकों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
प्रभारी सचिव की समीक्षा बैठक: योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
जिला कलेक्टोरेट में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी सचिव ने सभी विभागों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कुपोषण मुक्ति हेतु विशेष अभियान, आरटीई के तहत पारदर्शी प्रवेश, मनरेगा, जनमन योजना, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, खाद वितरण, वन अधिकार पत्र, एवं आवास योजना सहित सभी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।
पुलिस कंट्रोल रूम और लाईवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण
प्रभारी सचिव ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में साइबर अपराध निवारण कार्यों की सराहना की। साथ ही लाईवलीहुड कॉलेज, जमकोर का निरीक्षण कर युवाओं को स्वरोजगार एवं कौशल विकास हेतु प्रेरित किया। सिलाई, हेल्थ असिस्टेंट, टेलर जैसे प्रशिक्षण कोर्स चलाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।