साल्हेघोरी में आदर्श विवाह समारोह का भव्य आयोजन, उप मुख्यमंत्री अरुण साव हुए शामिल


15 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद, माता कर्मा मंदिर के लिए 10 लाख की घोषणा

लोरमी। रामनवमी के पावन अवसर पर लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साल्हेघोरी में साहू समाज द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री अरुण साव सपरिवार शामिल हुए और नवविवाहित 15 जोड़ों को दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया।



समारोह में श्री साव ने प्रतीकात्मक रूप से नवदम्पत्तियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में चेक प्रदान किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने साहू समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि,

> “छत्तीसगढ़ में सामूहिक विवाह की शुरुआत साहू समाज ने की थी। समाज की इस पहल से प्रभावित होकर तत्कालीन सरकार ने कन्या विवाह योजना बनाई, जिसे बाद में कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था। अब भाजपा सरकार ने फिर से इस योजना को शुरू कर समाज के लोगों को राहत दी है।”



उन्होंने कहा कि सामाजिक विवाह आयोजनों से न केवल आर्थिक बचत होती है, बल्कि हजारों लोगों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है, जिससे वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

माता कर्मा मंदिर में की पूजा अर्चना
साल्हेघोरी आगमन के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री साव ने भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर मंदिर परिसर में शेड निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा भी की।

विकास कार्यों पर विशेष जोर
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि साल्हेघोरी गांव में मात्र एक वर्ष में 41 लाख रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है।

समारोह में शामिल हुए गणमान्य अतिथि
इस अवसर पर कोमल गिरी गोस्वामी जी, नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा जी, डॉ अशोक जायसवाल जी, राजेंद्र साहू जी, रघुवीर साहू जी, विनय साहू जी, रेखा साहू जी, तेजराम ठाकुर जी, महेंद्र खत्री जी, गुरमीत सलूजा जी, सहित कई समाजसेवी, ग्रामीणजन और बड़ी संख्या में घराती-बराती मौजूद रहे।

साल्हेघोरी में हुए सामूहिक विवाह समारोह ने सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया, जिसमें समाज के हर वर्ग की सहभागिता देखने को मिला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *