मोहतरा तेली में शनिदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह : उप मुख्यमंत्री अरुण साव हुए शामिल, कहा – शनिदेव की दृष्टि में सब एक समान

लोरमी। शनिवार को लोरमी विधानसभा के मोहतरा तेली गांव में भव्य श्री शनिदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने शनिदेव की महिमा का बखान करते हुए कहा कि शनिदेव न्याय के देवता हैं, उनकी दृष्टि में कोई राजा और रंक नहीं होता, वे सभी को समान भाव से देखते हैं।
डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि शनिदेव अपने भक्तों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। जो व्यक्ति सच्चे मन से शनिदेव की भक्ति करता है, उसमें अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की शक्ति उत्पन्न होती है और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि चैत्र नवरात्रि अष्टमी के पावन अवसर पर इस भव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना अत्यंत ही शुभ संकेत है। यह ग्रामीणों की आस्था और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले सभी ग्रामवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उप मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में सनातन परंपरा की गौरवशाली विरासत पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया सनातन संस्कृति की ओर आकर्षित हो रही है। महाकुंभ में 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया, यह हमारी धार्मिक व्यवस्था की अद्वितीय मिसाल है। उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमारी आस्था की जीत है। उन्होंने गर्व से कहा कि भगवान श्रीराम हमारे भांचा हैं और छत्तीसगढ़ में भांचा का पैर छूने की परंपरा है।
समारोह में लोरमी नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुजीत वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवी भास्कर, डॉ. अशोक जायसवाल, सरपंच श्रीमती प्रेमी चित्ररंजन साहू, श्री गुरमीत सलूजा, श्री धनीराम यादव, मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश कश्यप, श्री राजेश साहू, श्रीमती अनिता साहू, श्री विनय साहू, श्री रामेश्वर बंजारे, श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्री महेंद्र खत्री, श्री प्रदीप साहू, श्री घनश्याम खत्री, श्री कोमल साहू, सरपंच बोड़तरा श्री नारंग जायसवाल, श्री निरंजन साहू, श्री सुशील यादव, श्री राजेंद्र साहू, श्री महानंद जायसवाल, श्री रामनिहोरा कश्यप, श्री मेला राम साहू, श्री गजेंद्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शनिदेव मंदिर समिति के सदस्य व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। सभी श्रद्धालुओं ने शनिदेव की पूजा-अर्चना कर जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।


