मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सरगुजा से 800 श्रद्धालु रवाना

रायपुर, 10 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सरगुजा संभाग के लगभग 800 श्रद्धालु उज्जैन, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन से रवाना हुए। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

संस्कृति से जुड़ाव का माध्यम: मंत्री राजवाड़े
इस अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि यह योजना केवल तीर्थयात्रा नहीं, बल्कि नागरिकों को उनकी संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं से जोड़ने का माध्यम है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर प्रारंभ इस योजना से बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को विशेष लाभ मिल रहा है।

श्रद्धालुओं में उत्साह, शासन को सराहना
यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने योजना के प्रति आभार व्यक्त किया। 75 वर्षीय श्री राजकुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री की तुलना श्रवण कुमार से की, वहीं श्रीमती अनिता देवी ने महाकालेश्वर दर्शन की अनुभूति को “जीवन भर की स्मृति” बताया।
व्यापक भागीदारी
मंत्री श्रीमती राजवाड़े स्वयं भी सूरजपुर तक श्रद्धालुओं के साथ यात्रा में रहीं। सूरजपुर स्टेशन से 288 श्रद्धालु, वहीं बैकुंठपुर स्टेशन से कोरिया एवं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के यात्री भी यात्रा में शामिल हुए।
निःशुल्क सुविधाएं, सुगम व्यवस्था
यात्रा के दौरान शासन की ओर से भोजन, आवास, स्वास्थ्य सेवाएं सहित सभी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। यह योजना बुजुर्गों को न केवल धार्मिक अनुभव देती है, बल्कि आध्यात्मिक शांति भी प्रदान करती है।
इस अवसर पर विधायक श्री भुलन सिंह मरावी, महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्रोत: जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ शासन