मुंगेली।
थाना पथरिया क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर में एक युवक की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मृतक भोला श्रीवास की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने पिता और चाचा ने ही की थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
घटना 23 अप्रैल की रात की है जब शिवचरण श्रीवास ने गांव के कोटवार को सूचना दी कि उसका बेटा भोला श्रीवास घर के आंगन में खून से लथपथ पड़ा है। शव की स्थिति देखकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या का अंदेशा जताया गया। इस पर पथरिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या का मामला दर्ज किया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में विशेष टीम बनाई गई। विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक का अपने पिता से अक्सर विवाद होता था। सख्ती से पूछताछ करने पर पिता शिवचरण ने कबूल किया कि 23 अप्रैल की रात शराब के नशे में बेटे ने गाली-गलौज की और गले से पकड़ लिया, जिससे नाराज होकर उसने बांस के डंडे से उस पर वार किया। चाचा राजेन्द्र श्रीवास ने भी मारपीट में साथ दिया और डंडा छिपा दिया।
आरोपियों की निशानदेही पर खैरझिटी रोड की पुलिया के नीचे छिपाया गया डंडा बरामद कर लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 78/25 धारा 103(1), 238(ख), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रघुवीर लाल चन्द्रा, सउनि नरेश साहू, प्रआर मुकेश कुर्रे सहित टीम की सराहनीय भूमिका रही।
—
अगर आप चाहें, मैं इसे न्यूज़ वेबसाइट या सोशल मीडिया पोस्ट फॉर्मेट में भी बदल सकता हूँ।


