मुंगेली पुलिस ने “Sunday to Cycle” अभियान के तहत फैलाया फिटनेस का संदेश, साइकिल चलाकर दिया ‘फिट इंडिया’ का संदेश
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में हुआ आयोजन, “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” का नारा गूंजा

मुंगेली, 06 अप्रैल 2025।
“खेलो इंडिया” योजना के तहत फिट इंडिया मिशन को आगे बढ़ाते हुए मुंगेली पुलिस द्वारा आज “Sunday to Cycle” अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 117वें एपिसोड में दिए गए संदेश के अनुसरण में देशभर में आयोजित किया गया था।



पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में मुंगेली पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुबह रेस्ट हाउस से होकर दाउपारा चौक, कलेक्ट्रेट से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक साइकिल चलाकर आम जनता को फिटनेस के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” जैसे जोशीले नारों के माध्यम से लोगों को नियमित व्यायाम व शारीरिक सक्रियता अपनाने का संदेश दिया गया।
इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, रक्षित निरीक्षक नरगिस खिस्ट तिग्गा बघेल, निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, उप निरीक्षक अमित गुप्ता, उप निरीक्षक गिरजाशंकर यादव, उप निरीक्षक संतोष शर्मा, सहित कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा:
“साइकिल चलाना न केवल एक सरल और सुलभ व्यायाम है, बल्कि यह तनाव कम करने, सहनशक्ति बढ़ाने और हृदय स्वास्थ्य सुधारने का प्रभावी माध्यम है। यदि हम रोजाना कम से कम 30 मिनट साइकिल चलाएं या कोई भी शारीरिक गतिविधि करें, तो हम लंबे समय तक स्वस्थ और सक्रिय रह सकते हैं।”
इस अवसर पर भाग लेने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को फिट इंडिया पोर्टल पर पंजीकरण कराकर डिजिटल प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।
मुंगेली पुलिस की यह पहल न केवल पुलिस विभाग के भीतर फिटनेस को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी प्रेरणा बन रही है।