मुंगेली पुलिस की बड़ी सफलता: बच्चों के साथ लापता तीन महिलाओं को किया दस्तयाब



मुंगेली, 29 अप्रैल 2025।
मुंगेली पुलिस को गुमशुदा महिलाओं और उनके बच्चों को सुरक्षित वापस लाने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत तीन अलग-अलग मामलों में लापता महिलाओं को उनके बच्चों सहित दस्तयाब किया गया।

पहला मामला – शिक्षक नगर, मुंगेली:
22 अप्रैल को चंद्र कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी भगवती साहू अपने दो बच्चों के साथ बिना जानकारी दिए घर से चली गई है। पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 37/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर भगवती साहू को जलंधर (पंजाब) से बच्चों सहित दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सौंपा।

दूसरा मामला – टिंगीपुर चमारी:
25 अप्रैल को सुरेश कुमार साहू ने सूचना दी कि उसकी पत्नी लता बाई साहू पांच वर्षीय पुत्र के साथ लापता है। मामले में गुम इंसान क्रमांक 40/2025 दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की गई। पुलिस ने महज दो घंटे में मां-बेटे को ढूंढकर सकुशल परिजनों को सौंप दिया।

तीसरा मामला – बस स्टॉप, मुंगेली:
उसी दिन दीपक बघेल ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी करूणा बघेल अपनी नौ माह की बच्ची के साथ मुंगेली बस स्टॉप से लापता हो गई है। पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 39/2025 दर्ज कर मात्र दो घंटे में महिला व बच्ची को तलाश कर परिजनों को सौंपा।

टीम की भूमिका:
इन सफल कार्रवाइयों में थाना प्रभारी गिरजाशंकर यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की टीम ने अहम भूमिका निभाई। विशेष रूप से पुलिस टीम के सदस्यों – दिलीप साहू, राजेश बंजारे, प्रमोद वर्मा, चंद्रकुमार ध्रुव, भुवन डिंडोरे, जलेश्वर कश्यप, मनोज टंडन, रवि श्रीवास, भागवत साहू, राधेलाल ध्रुव, अजय चंद्राकर व योगेश यादव का योगदान सराहनीय रहा।

पुलिस की अपील:
मुंगेली पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि महिलाओं या बच्चों की गुमशुदगी की जानकारी तत्काल पुलिस को दें और किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों से बचें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *