मुंगेली, 08 अप्रैल 2025।
जिले में कानून-व्यवस्था को और सशक्त बनाने एवं लंबित मामलों के त्वरित निराकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (IPS) ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संवाद कक्ष में अपराध समीक्षा बैठक (क्राइम मीटिंग) ली। इस बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों ने भाग लिया।

महिला सुरक्षा और लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश
बैठक में श्री पटेल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि महिला और बच्चों से संबंधित अपराध, गंभीर अपराध, तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें। उन्होंने धारा 173 (8) जा.फौ. (वर्तमान 193 बीएनएसएस) के अंतर्गत लंबित मामलों को भी प्राथमिकता के साथ निपटाने के निर्देश दिए।



अपराधियों पर निगरानी और जिला बदर की तैयारी
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, गुंडा बदमाशों एवं सजायाफ्ता अपराधियों की सूची तैयार कर, आवश्यकतानुसार जिला बदर एवं बाउंड ओवर की कार्रवाई करने को कहा। साथ ही ग्राम अपराध पुस्तिका का नियमित अवलोकन कर कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।
साइबर फ्रॉड और जागरूकता अभियान
पुलिस अधीक्षक ने साइबर फ्रॉड के मामलों में एनसीसीआरपी पोर्टल पर लंबित प्रकरणों में त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने साइबर जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता को जागरूक करने को भी कहा।
अवैध कार्यों पर सख्त कार्रवाई
श्री पटेल ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा, गांजा, नशीली दवाइयों एवं अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बीट सिस्टम के माध्यम से आम जनता से संवाद बनाकर सूचना संकलन को मजबूत करें।
गुम नाबालिगों की तलाश और यातायात व्यवस्था
उन्होंने गुमशुदा व नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीमें गठित कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही जप्त गाड़ियों को सुरक्षित रखने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
सुशासन तिहार की शिकायतों का त्वरित निराकरण
सुशासन तिहार के तहत प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु 72 घंटे के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने और वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतो पर शीघ्र निर्णय लेकर सूचना भेजने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लोरमी श्रीमती माधुरी धिरही, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुंगेली श्री मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक पथरिया श्री नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल सेल) श्री संजय साहू, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस क्रिस्ट तिग्गा सहित जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था और मामलों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें।