मुंगेली।
कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और लगन का प्रतिफल हमेशा मीठा होता है। इसी बात को सच कर दिखाया है भुवनेश्वर खंडे ने, जिन्होंने देशभर में टॉप-10 में स्थान बनाते हुए ABPS (AFO) – स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर चयनित होकर अपने गांव, परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।

भुवनेश्वर खंडे मूल रूप से मुंगेली जिले के लालपुर गांव, तहसील लालपुर के निवासी हैं। उनके पिता श्री कनक खंडे और माता श्रीमती मंंजु खंडे ने हमेशा अपने बेटे को प्रेरणा दी और हर कदम पर उसका साथ दिया। वर्तमान में वे पृथ्वी ग्रीन कॉलोनी फेस-1, जिला मुंगेली में निवासरत हैं।

भुवनेश्वर की सफलता कोई एक दिन की नहीं, बल्कि 4 वर्षों की सतत मेहनत, दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास का परिणाम है। उन्होंने बताया कि कई बार सिर्फ 1-1 अंक से असफल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अंततः सफलता ने उनका दरवाजा खटखटाया।
उनका कहना है – “सफलता उन्हें ही मिलती है जो खुद पर विश्वास रखते हैं और निरंतर प्रयास करते हैं। आत्मविश्वास वह शक्ति है जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।”
भुवनेश्वर ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता, परिवार और उन सभी मित्रों व सहपाठियों को दिया, जिन्होंने हर छोटी-बड़ी खुशियों में उनका साथ निभाया।
उनकी इस उपलब्धि पर पृथ्वी ग्रीन कॉलोनी के सभी निवासियों और क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।
— संवाददाता, मुंगेली