बारात में हुई चाकूबाजी की घटना का खुलासा — 48 घंटे में मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 बालक बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया

मुंगेली।
मुंगेली पुलिस ने बारात के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की पहचान कर 48 घंटे के भीतर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 03 अप्रैल 2025 की रात ग्राम डाड़गांव निवासी टिकेन्द्र साहू (उम्र 17 वर्ष) मुंगेली शहर के रावणभाठा स्थित दिनेश साहू के घर बारात में शामिल हुआ था। रात करीब 11:30 बजे डांस के दौरान कुछ लड़कों में विवाद हो गया। बीच-बचाव करने गए टिकेन्द्र साहू को अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से पेट में गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों द्वारा घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मुंगेली लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान 04 अप्रैल की शाम शारदा अस्पताल में उसकी मौत हो गई।



इस संबंध में प्रार्थी घनश्याम साहू (निवासी डाड़गांव) की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम गठित की गई। गवाहों एवं परिजनों के बयान और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने करन साहू, राहुल सोनकर, शुभम साहू, नरोत्तम भास्कर और एक विधि संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बालक के बयान पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया।

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उपरोक्त आरोपियों ने मिलकर टिकेन्द्र साहू व उसके साथी धमेन्द्र साहू के साथ चाकू व हाथ-मुक्के से मारपीट की, जिसके चलते टिकेन्द्र की मौत हो गई। इस आधार पर अपराध में धारा 238, 191(2) बीएनएस जोड़ी गई।

गिरफ्तार आरोपी —

1. करन साहू, पिता उमन साहू (उम्र 27 वर्ष), निवासी डाड़गांव


2. राहुल सोनकर, पिता बड़कू उर्फ जलेश्वर सोनकर (उम्र 21 वर्ष), निवासी शिवाजी वार्ड, सांचीपुरम, मुंगेली


3. शुभम साहू, पिता जीवन साहू (उम्र 26 वर्ष), निवासी ठक्कर बाबा वार्ड, मुंगेली


4. नरोत्तम भास्कर, पिता समारू राम भास्कर (उम्र 22 वर्ष), निवासी लिलवाकापा, मुंगेली



चारों आरोपियों को 05 अप्रैल 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

इस सफल कार्रवाई में इन अधिकारियों/कर्मचारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका:
उप निरीक्षक जी.एस. यादव (थाना प्रभारी मुंगेली), सउनि मुधकर रात्रे, प्रधान आरक्षक मनोज ठाकुर, चंद्र कुमार ध्रुव, भुवन चतुर्वेदी, आरक्षक टेकसिंह साहू, योगेश यादव, अजय चंद्राकर, राहुल ठाकुर, रवि श्रीवास, रवि डाहिरे व मनोज टंडन।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक, मुंगेली से प्राप्त प्रेस विग्यप्ति

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *